Document

पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में करोड़ो की नशे की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में करोड़ो की नशे की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

प्रजासत्ता/
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत थाना पुरूवाला प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस ने बीती रात नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की| मिली जानकारी मुताबिक थाना पुरूवाला की टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में शिवपुर गांव के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक ट्रक HP 17E-8213 को जांच के लिए रोका गया।

kips

पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक से 31 बैग बरामद हुए जो कि भूरे रंग की टेप से लपेटे गए थे, जांच के दौरान अवैध रूप से कुल 303 किलो गांजा बरामद हुआ हैं। बताया जा रहा है कि मेट्रो सिटीज में इसकी कीमत करोड़ो की हैं। एक अनुमान अनुसार गांजा 30 से 50 हज़ार प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता हैं।

पुलिस ने आरोपी युसूफ अली उम्र 32 वर्ष पुत्र छितरूदिन निवासी भंगानी, कादर अली उम्र 42 वर्ष पुत्र गुलजार निवासी सिंघपुरा, तोहिद उम्र 30 वर्ष पुत्र काबुल दीन निवासी भंगानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि गांजे की यह खेप वह नॉर्थईस्ट की किसी राज्य से लेकर आए थे तथा पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड व हरियाणा में नशे की यह खेप सप्लाई की जानी थी।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP Paonta Sahib बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम में जुटी है तथा अनेक नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube