पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में करोड़ो की नशे की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

Photo of author

Tek Raj


पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में करोड़ो की नशे की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

प्रजासत्ता/
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत थाना पुरूवाला प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस ने बीती रात नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की| मिली जानकारी मुताबिक थाना पुरूवाला की टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में शिवपुर गांव के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक ट्रक HP 17E-8213 को जांच के लिए रोका गया।

x
Popup Ad Example