प्रजासत्ता।
हिमाचल के प्रसिद्ध समाजसेवी संजय शर्मा और उनकी बड़का भाऊ टीम ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा के नैनीधार गांव के दिव्यांग बिट्टू को रेस्क्यू किया है। बता दें कि बीते दिनों बड़का भाऊ टीम के संस्थापक संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ ने दिव्यांग बिट्टू का इलाज करवाने का वायदा किया था । जिसके बाद चंडीगढ़ के एक नामी अस्पताल में डॉक्टरों से समय मिलने के बाद बड़का भाऊ की टीम बिट्टू को लेने चंडीगढ़ से शिलाई पहुंची है।
फिर पेश की मानवता की मिसाल: दिव्यांग बिट्टू को इलाज के लिए सिरमौर से चंडीगढ़ ले गई बड़का भाऊ टीम
