प्रजासत्ता।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित कुंजा मतरालियों पंचायत में एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत का अब खुलासा हो गया है। पुलिस और फोरेंसिक जांच में हुए खुलासे से रौंगटे खड़े कर देने वाले नतीजे सामने आए है। इस खुलासे में पता चला है कि सौतेली मां ने निर्ममता से बच्ची की पिटाई की थी। इस दौरान महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। इस बेहद संवेदनशील मामले की जांच को 10 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है।
बच्ची की मौत का हुआ खुलासा, सौतेली मां ने ही की थी मासूम की हत्या, गिरफ्तार
