Document

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज : जयराम

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज : जयराम

सतौन।
हाटी धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की देश में मोदी-शाह की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है। 55 वर्षो की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल मोदी अमित शाह ने समझा यह मुद्दा डबल ईंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है। सिरमौर से हमारा अलग नाता है, उस नाते को पूर्ण करने की जिम्मेवारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है, इस बार सिरमौर सारा का सारा चाहिए आधा अधूरा नहीं।

kips

उन्होंने कहा की सिरमौर ने जो मांगा वो हमने किया जितना विकास हमारी सरकार ने सिरमौर में किया है किसी भी शासन काल किसी भी सरकार ने नही किया है। सिरमौर का हमारी दृष्टी में विशेष स्थान है। सिरमौर के हर क्षेत्र का समान विकास और हर तरीके के विकास कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए है

मुख्यमंत्री ने कहा की हाटी आंदोलन से अब मेरा रिश्ता मामा भांजे का रिश्ता सिरमौर से बन चुका है यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है मैंने हर स्तर पर हाटी समुदाय के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है अब समय हाटी समुदाय के रिश्ते निभाने का है और यह रिश्ता पुरा सिरमौर साथ चाइए तभी पूर्ण हो जाएगा।

उन्होंने कहा ने कहा की बलदेव तोमर, सुरेश कश्यप ने हाटी आंदोलन के नियमित विशेष भुमिका निभाईं है उनके चिंता के कारण हमे भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा अमित शाह जी से जब हमारी बात हुई तभी में आश्वास्त हो गया था की मुद्दा पूर्ण हो जायेगा इसके पीछे कारण। अमित शाह की कही बात पत्थर की लकीर होती है । और यह 3 पीढ़ियों का संगर्ष मोदी अमित शाह की जोड़ी से पूर्ण करवाया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा को अगर किसी ने हाटी के लोगों का दर्द समझ तो वह केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने समझा। इस समुदाय का 55 साल का संघर्ष मोदी जी ने एक ही झटके में खतम कर दिया। उन्होंने डबल इंजन सरकार की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि कोविड संकटकाल के समय मोदी जी ने पूरे देश को ही संभाला अपितु दूसरे देशों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई। आज देश तेज गति से आगे बड़ रहा है और देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube