Document

मानल स्कूल में सालाना जलसे की धूम

सिरमौर|
राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बडी धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री गुलाब सिंह चौधरी जी प्रधान ग्राम पंचायत भजौन उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप श्री अरुण चौहान निदेशक आर सी इलेक्ट्रॉनिक यूनिट कालाअंब शरीक हुए। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजन से हुआ ,तदुपरांत छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जौनसारी नाटी , रासा तथा पहाडी नाटी ने तो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।

kips

इस कार्यक्रम में स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी अनेक प्रस्तुतियां दी। सृष्टि ने बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ पर विषय पर अपने विचार रखे तो दूसरी ओर काव्यांश ने बढते नशे के प्रचलन पर अपना काव्य पाठ किया तथा समाज से आह्वान किया कि हम नशामुक्त रहे। इस अवसर जहाँ हाटी संस्कृति की झलक देखने को मिली ,वहीं दूसरी ओर पंजाब का भांगडा ,गिद्दा , बावन गज का दामन , चुनरी जयपुर ते मंगवाई, बालम थानेदार ,तथा शुभं करोतु कल्याणम् आदि गीतों पर विविध प्रान्तों की लोक- संस्कृति को नृत्य रुप में प्रस्तुत कर विविधता में एकता की झलक भी देखने को मिली।
प्रभारी श्री दीपक शर्मा जी एवं विद्यालय परिवार ने अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया , तथा उन्हें सम्मानित किया । तदुपरान्त श्री दीपक शर्मा जी वार्षिक रिपोर्ट पढी,और विद्यालय की उपलब्धियों को सबके सामने रखा।

मुख्यातिथि महोदय ने छात्रों की प्रस्तुतियों एवं विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की विद्यालय परिसर के सौंदर्यकरण के लिए ग्रामपंचायत भजौन की तरफ हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय में आने वाले समय में बैडमिंटन कोट भी स्थापित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि श्री अरुण चौहान ने विद्यालय परिवार की अत्यधिक सराहना की ,उन्होंने कहा कि मुझे आभास नहीं था कि केवल 31 विधार्थियों के इस विद्यालय में इस प्रकार की प्रतिभाएं हैं जो चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,या खेलकूद हो या सांस्कृतिक क्षेत्र हो , हर क्षेत्र में विद्यालय के छात्र अपना लौहा मनवा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में मेवावी छात्रों को मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कशिश , राशी पुंडीर ,सिमरन तथा निखिल को एन एम एम एस छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पुरस्कृत किया गया। आठवीं कक्षा में अव्वल रहने पर कशिश, सिमरन ,सविता सातवीं कक्षा में आर्यन ,कार्तिक , तमन्ना तथा छठी कक्षा में ईशान, अनुराग तथा सिमरन को पुरस्कृत किया गया।। आर्यन को सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री कुंदन सिंह मुंशी जी, मदन सिंह जी,मामराज कपूर जी, धनवीर सिंह जी, कुंदन सिंह नबंरदार जी , पूर्ण सिंह जी , दलीप सिंह जी, बलवीर सिंह जी एवं अन्य गणमान्य तथा मातृशक्ति तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय परिवार कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के लिए सभी अभिभावकों ग्रामवासियों तथा गणमान्य अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट करता है।।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube