Document

मानसून सत्र में गूंजा हरिपुरधार उपतहसील में खाली नायब तहसीलदार व अन्य पदों का मुद्दा

मानसून सत्र में गूंजा हरिपुरधार उपतहसील में खाली नायब तहसीलदार व अन्य पदों का मुद्दा

रेणुकाजी|
हरिपुरधार में खाली पड़े नायब तहसीलदार पद का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठा| रेणुकाजी विधायक विनय कुमार ने प्रशन पूछकर इस मामले को लेकर जानकारी मांगी थी| हालांकि विधायक इससे पहले मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पत्र सौंपकर अवगत करवा चुके थे।

kips

आज प्रेस को जारी एक बयान में विधायक विनय कुमार के कहा कि हरिपुरधार उप तहसील का 27 जुलाई 2021 को औचक निरीक्षण किया गया था, उसके अगले दिन ही 28 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सरकार से प्रश्न पूछा तथा 31 जुलाई को जुलाई को उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर व्यक्तिगत रूप से हरिपुरधार में खाली पड़े नायब तहसीलदार के पद को भरने वह विभिन्न पटवार सर्कल में पटवारियों के खाली पड़े पदों को लेकर मांग की गई थी।

जिसके जबाब में सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि रेणुकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत उप – तहसील हरिपुरधार जिला सिरमौर में नायब तहसीलदार का पद दिनांक 30.4.2021 को इस पद पर तैनात अधिकारी की सेवानिवृति उपरान्त रिक्त हुआ था , जिसे अब कार्यालय आदेश दिनांक 4.8.2021 द्वारा भर दिया गया है व इस पद के विरुद्व श्री सत्येन्द्रजीत सिंह , नायब तहसीलदार के तैनाती आदेश दिनांक 4.8.2021 को जारी कर दिए गए थे , जिसकी अनुपालना में सत्येन्द्रजीत सिंह , नायब तहसीलदार ने दिनांक 7.8.2021 को उप – तहसील , हरिपुरधार में कार्य भार संभाल लिया है । उप-तहसील हरिपुरधार में विभिन्न श्रेणियों के कुल 12 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 05 पद रिक्त हैं । इनमें से सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने वाले पदो को भरने की प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग , हमीरपुर के माध्यम से जारी है जबकि पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले पदों को पोषक श्रेणी ( feeder category ) में से कर्मचारियों के पात्र होने पर भर दिया जाएगा ।

बता दें कि विधायक विनय कुमार ने 27 जुलाई, 2021 को हरिपधार तहसील की स्थिति का जायजा लिया था| 28 जुलाई, 2021 को उन्होंने विधानसभा के सत्र के लिए प्रश्न लगाया था| इसके अलावा 31 जुलाई, 2021 को मुख्यमंत्री को पत्रकार मुलाकात कर वास्तविक स्थिति बताई| इसके बाद 04 अगस्त 2021 नायब तहसील के ऑर्डर जारी हुए
07 अगस्त, 2021 को नए नायब ने हरिपुरधार में जॉइन किया और विधानसभा सदन में सरकार ने अपने जवाब में माना भी है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube