Document

राजस्थान में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगी सिरमौरी संस्कृति की झलक

राजस्थान में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगी सिरमौरी संस्कृति की झलक

राजस्थान में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान लोक कलाकारों, पुलिस और सैन्य बैंड की प्रस्तुति के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

kips

इन्ही कार्यक्रमों के बीच हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की लोक संस्कृति की पहचान सिरमौरी नृत्य की झलक भी वहां के लोगों को देखने को मिलेगी। जी हां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के एक सांस्कृतिक ग्रुप शिवन्या कला मंच के कलाकार इस राज्य स्तरीय समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।

शिवन्या कला मंच के कलाकार इस कार्यक्रम में सिरमौरी नाटी ( माला नृत्य) के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। शिवन्या कला मंच के मुख्य कलाकारों में देवदत्त शर्मा, राजीव ठाकुर, अरुण ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, दौलतराम, सचिन भारद्वाज, ललित, आशु ,कुमारी शीतल ,नेहा, रीता, गीता, करिश्मा,संगीता, ललिता, और दीक्षा शामिल है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube