प्रजासत्ता| रेणुकाजी
शुक्रवार की रात्रि को पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 11:30 बजे रात गांव खदाल के नजदीक सड़क पर मौजूद थी तो नाहन से रेणुका की ओर से एक पिक अप गाड़ी मौका पर आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया।
पिकअप गाड़ी (HP71A-0194) में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। चालक ने पूछताछ पर पुलिस को अपना नाम बलिन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गाँव ख्नैना –कटाह, डाकघर कांगटा फैलग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर तथा दूसरे ने अपना नाम रोहित परमार पुत्र शिवपाल सिंह निवासी गांव व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बतलाया।
उक्त पिकअप गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के अन्दर से एक सिरिंज, FOIL-PAPER रोल एवं 11 ग्राम चिट्टा (HEROINE) वरामद हुई। पुलिस ने सिरिंज, FOIL-PAPER रोल, 11 ग्राम चिट्टा (HEROINE) एवं पिक अप गाड़ी को कब्जा में लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया है| दोनों के विरूद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में धारा 21, 29 ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।