प्रजासत्ता|
श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने आज ददाहू सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि ददाहू अस्पताल में 8 डॉक्टर्स के पद स्वीकृत है जिनमें से 4 डॉक्टर्स को प्रतिनियुक्ति पर नाहन मेडिकल भेजा गया है। इसके अलावा 8 नर्सेज के पद है जिनमे से मात्र 2 नर्सेज है और 1 नर्स कोरोना पॉजिटिव है तथा केवल एक ही नर्स दिन रात कार्य कर रही है।
विधायक विनय ने ददाहू सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा
