पांवटा साहिब।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सैनवाला के जंगल में फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सेनवाला के जंगल में देर रात को तीन लोग जंगल में शिकार करने गए हुए थे।
इस दौरान रामेश्वर व गीता राम जंगल में एक खड़े थे तथा एक व्यक्ति व्यक्ति उनके विपरीत बंदूक के साथ खड़ा था। व्यक्ति को जैसे ही सामने से कोई आवाज आई तो उसने जानवर समझ कर उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जंगल में पहुंच गए देखा तो रामेश्वर व गीता राम खून से लथपथ झाड़ियों में पड़े हुए थे। पास जाकर देखा तो रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गीता राम को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामलेे की पुष्टि करते हुए बताया की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है