प्रजासत्ता|
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में बीते सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए एक और बराती ने दम तोड़ दिया है। मृतकों की संख्या अब 11 पहुंच गई है। बता दें कि गंभीर घायल अक्षय (22) निवासी चढे़ऊ को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
अब एकमात्र घायल कमना राम (57) पीजीआई में उपचाराधीन हैं। जिले के टिम्बी खड्ड के किनारे से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई| एक साथ 9 चिताओं को देख मानो पहाड़ भी सिसक रहे थे
बीते सोमवार को टिंबी-मिल्ला सड़क मार्ग पर पशोग गांव के समीप बरातियों से भरी बोलेरो कैंपर सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में एक ही गांव चढे़ऊ के आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। गांव से अंतिम यात्रा एक साथ निकली। इस दौरान यहां पूरा वातावरण चीख-पुकार से गूंज उठा। परिजनों के विलाप के बीच यहां कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। गांव से सभी मृतकों की अंतिम यात्रा टिंबी के समीप नेड़ा खड्ड तक निकली। यहां चिखाड़ श्मशानघाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
यहां बली राम एक ऐसे पिता थे, जिन्होंने अपने दो बेटों की अर्थियों को कंधा दिया। चढे़ऊ निवासी गाड़ी चालक अनिल कुमार (38), इंदर सिंह (44), यश (12), प्रवेश (18), सुरेश (19), प्रवेश (17), नीरज (17), कुलदीप (26) निवासी लालूग का अंतिम संस्कार नेड़ा खडड् में किया गया। पांवटा साहिब में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले निखिल (16), अक्षय (22) निवासी चढ़ेऊ का अंतिम संस्कार पांवटा साहिब में हुआ। बंटी (16) निवासी कांडो भटनोल का अंतिम संस्कार कांडो में किया गया।