शिलाई हादसा: चढे़ऊ श्मशानघाट में एक साथ जलीं 9 चिताएं

Photo of author

Tek Raj


प्रजासत्ता|
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में बीते सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए एक और बराती ने दम तोड़ दिया है। मृतकों की संख्या अब 11 पहुंच गई है। बता दें कि गंभीर घायल अक्षय (22) निवासी चढे़ऊ को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
अब एकमात्र घायल कमना राम (57) पीजीआई में उपचाराधीन हैं। जिले के टिम्बी खड्ड के किनारे से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई| एक साथ 9 चिताओं को देख मानो पहाड़ भी सिसक रहे थे

x
Popup Ad Example