प्रजासत्ता|
वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव राणा सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार बन गये है। बीते रोज एक साधारण से आयोजन के दौरान उन्हें ससम्मान संघ में न्यौता दिया गया था ।न्योते को स्वीकार करते हुए उन्होने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्रकारो को बताया कि वे जीवन की कई जिम्मेवारियो को पूरा करने के बाद सामाजिक क्षेत्र में समाजसेवा के साथ साथ अपना बाकी का जीवन व्यतीत करना चाहते है हालांकि चण्डीगढ हरियाणा व हिमाचल में अपनी प्रेक्टिस जारी रखेगे किन्तु पत्रकारो पर होने वाले फर्जी मुकदमो की पैरवी भी नि:शुल्क करेगे। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की मान मर्यादा बनी रही और पत्रकारो को न्याय मिल सके।
संजीव राणा होगे सिरमैार श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार
