Document

सराहां: बिरोजा फैक्टरी में भीषण आगजनी, करोड़ों की मशीनरी समेत लाखों का बिरोजा व कच्चा माल स्वाहा

सराहां: बिरोजा फैक्टरी में भीषण आगजनीकरोड़ों की मशीनरी समेत लाखों का बिरोजा व कच्चा माल स्वाहा

सराहां|
उपमंडल पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र की जामन की सैर पंचायत के साथ लगते कुहट गांव में बिरोजा फैक्टरी में अचानक आग लगने से करोड़ों की मशीनरी व कच्चा बिरोजा जल कर राख हो गया है। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और बिरोजा मशीन समेत फैक्टरी में पड़ा बिरोजा धू-धू कर जलने लगा। हालांकि शुरू में आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी भयंकर रूप से फैली की जिस काबू नही पाया जा सका।

kips

करीब ढाई घंटे बाद नाहन से आई दमकल टीम द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन फैक्टरी प्रबंधन के मुताबिक इस आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

बता दें कि प्रदेश सरकार में कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी की जामन की सेर के कुहट गांव में भंडारी रोजन एंड टरपरटाईन फैक्टरी में मंगलवार को करीब 3:15 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। भण्डारी उस वक्त शिमला में थे जो कि आगजनी की खबर सुनकर तुरंत वापिस आये। आग का कारण प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार फैक्टरी के एक हिस्से में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद फैक्टरी के भीतर काम करने वाले कर्मचारी फैक्टरी से बाहर निकल गए और इसकी सूचना फैक्टरी प्रबंधन को दी, परंतु तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस थाना पच्छाद व फायर ब्रिगेड नाहन को दी गई, जिसके बाद दोनों विभागों की टीमें तुरंत मौका स्थल पर पहुंची। वहीं एसडीएम पच्छाद डॉ मेजर शशांक गुप्ता प्रशासन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आगजनी का जायजा लिया।

बता दें कि पिछले 3 वर्ष पहले भी इस बिरोजा फैक्टरी में आग लग गई थी। उस समय भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था और इस बार भी नुकसान काफी हो सकता है। हालांकि घटना में
कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फैक्टरी में लगी आग पर लगभग काबू पाया लिया गया है।

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं उद्योगपति बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि वह शिमला में थे जैसे की जानकारी मिली है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। फैक्टरी में रखा कच्चा माल इत्यादि आग की भेंट चढ गया। उन्होंने कहा कि अभी आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा, लेकिन नुकसान काफी अधिक हुआ है। करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube