Document

सिरमौर: अर्ध-अनाथ और बाल गृहों के बच्चों के बीच खेल उत्सव का आयोजन

अर्ध-अनाथ और बाल गृहों के बच्चों के बीच खेल उत्सव का आयोजन…

सिरमौर|
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास निदेशालय हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर द्वारा, आदर्श बाल निकेतन (बाल गृह) गांव नाल, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर में बाल खेल उत्सव ( Children Sports Festival) का आयोजन किया गया।

kips

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर अनाथ व अर्ध-अनाथ बच्चों के लिए चलाए जा रहे सभी बाल गृहों में 17 से 28 अप्रैल 2023 के बीच इन खेलों का आयोजन करने का जिम्मा प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर में संचालित एकमात्र बाल देखरेख संस्थान में भी तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें आंतरिक तथा बाहरी (Indoor & Outdoor) खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में संस्थान में रह रहे सभी 22 बालकों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। जिसमें लूडो, चेस, कैरम बोर्ड एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, रस्साकशी जैसी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

तीन दिवसीय खेल उत्सव का समापन बुधवार 26 अप्रैल 2023 को हुआ। जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी सिरमौर श्रीमती रामा रेटका ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की। विशिष्ठ अथिति के रूप में राजकीय उच्च पाठशाला मलगन के मुख्य अध्यापक श्री अश्वनी जी मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षक श्री कृष्ण चंद की देखरेख में यह खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई । आदर्श बाल निकेतन बाल गृह व जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर के सभी कर्मचारियों का इस खेल उत्सव को आयोजित करने में विशेष सहयोग रहा।

समापन समारोह में बालकों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां की गई व खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बालकों को मुख्याथिति द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए। यह प्रतियोगिता 6 से 10 व 11 से 18 आयुवर्ग के दो समूहों में आयोजित की गई। 6 से 10 आयुवर्ग के आवासियों में एथलेटिक्स जिसमें 100 मीटर दौड़ में मास्टर दिव्यांशु ने पहला, मास्टर सिद्धार्थ ने दूसरा व मास्टर ललित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में 400 मीटर दौड़ में मास्टर दिव्यांशु ने प्रथम,मास्टर ललित द्वितीय तथा मास्टर सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी में शिवालिक सदन प्रथम धौलाधार सदन द्वितीय व हिमगिरी सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन एकल में 6 से 10 वर्ष आयुवर्ग में मास्टर कार्तिक प्रथम, मास्टर वसीम द्वितीय व मास्टर करण तीसरे स्थान पर रहे हैं व बैडमिंटन डबल्स में मास्टर कार्तिक व मास्टर प्रवीण ने पहला स्थान प्राप्त किया। आंतरिक खेलों में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में चेस में मास्टर कार्तिक प्रथम, मास्टर प्रवीण द्वितीय तथा मास्टर आंचल तृतीय स्थान पर रहे।

इसी श्रृंखला में लूडो में मास्टर वसीम खान और वैभव पहले, मास्टर ललित और कृष्णा द्वितीय तथा मास्टर कार्तिक और मास्टर सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे व कैरम बोर्ड में मास्टर आंचल और ललित ने पहला स्थान प्राप्त किया। 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग चेस में मास्टर दीपक पहले, मास्टर निशांत दूसरे व मास्टर ईश्वर पाल तीसरे स्थान पर रहे। लूडो में मास्टर पंकज और मास्टर दीपक पहले स्थान पर व मास्टर ईश्वर पाल और मास्टर बबलू दूसरे स्थान व मास्टर सुजल और मास्टर विक्रम तीसरे स्थान पर रहे। कैरम बोर्ड में मास्टर निशांत और विक्रम की जोड़ी पहले स्थान पर रही।

कार्यक्रम के अंत में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी ने मुख्यथिति व सभी बच्चों का धन्यवाद किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube