सिरमौर|
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों बारिश हो रही है कही ओला वृष्टि तो कहीं तूफानी हवाएं चल रही है। वहीँ सिरमौर जिले के हरिपुरधार में 11985 फीट की ऊंचाई पर स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार में पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। चूड़धार में बुधवार शाम को बर्फबारी का सिलसिला जारी हुआ था, जो शनिवार दोपहर को भी जारी रहा।
शनिवार दोपहर 3 बजे तक चूड़धार में डेढ़ फीट ताजा हिमपात हुआ है। हरिपुरधार, नौहराधार, संगड़ाह, गताधार व शिलाई आदि क्षेत्रों में पिछले 3 दिन से जम कर बारिश व ओलावृष्टि हो रही है।तेज हवाएं चलने व बर्फबारी होने से चूड़धार में पिछले 4 दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। चुड़ेश्वर सेवा समिति ने श्रद्धालुओं से अपील है कि बर्फबारी के कारण चूड़धार में काफी ठंड है। वहां ठहरने व खाने पीने की भी व्यवस्था नहीं है, इसलिए श्रद्धालु 13 अप्रैल तक चूड़धार न आएं।
गौरतलब है कि चूड़धार में हो रही बर्फबारी के कारण सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में डेढ़ महीने बाद फिर एक बार ठंड का दौर लौट आया है। चूड़धार में न्यूनतम तापमान जहां माइनस एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चुड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थल चूड़धार में पिछले 3 दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है। चूड़धार के सभी रास्ते बंद हो चुके है। प्रशासन ने यात्रा पर दिसंबर महीने से रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद भी कई श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं।