प्रजासत्ता|पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के शिलाई के अंतर्गत टटियाना में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें महिलाओं सहित 10 लोग गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर किया गया है।
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल घायलों को उपचार के लिए लाया गया था जिसमें दो महिलाओं गीता रेखा को छोड़ कर काकू राम, हिरदा राम, कुलदीप सिंह, तनु, पारुल व अंकुश, अंशु, अक्षित आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। बाकी 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी और सिविल अस्पताल में बेहद कम स्टाफ होते हुए भी 10 लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया गंभीर घायलों की हालत स्थिर कर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि महिलाओं सहित 10 के करीब लोग बेहद गंभीर हालत में लाए गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है हालांकि इनमें 2 महिलाओं की हालत स्थिर है जिनका सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।