Document

सिरमौर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता,शराब की खेप के साथ कार चालक गिरफ्तार

सिरमौर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता,शराब की खेप के साथ कार चालक गिरफ्तार

सिरमौर|
सिरमौर जिले के नाहन पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने नाकाबंदी के दौरान चैकिंग करते हुए बोरली से लगनू खेगुआ बाई फ्रिकेशन सड़क पर एक वाहन में से 26 पेटियां शराब बरामद की हैं।

kips

जानकारी देते हुए एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि सुबह के 6.30 बजे एक टाटा टिगोर गाड़ी (एचपी 71-9857) खेगुआ साइड से रेडली की तरफ आ रही थी। पुलिस ने इस कार को नाके पर रोका, जिसका आगे से बोनट थोड़ा खुला हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 18 पेटियां हरियाणा सेल व 8 पेटियां शराब देसी मार्का रसीला संतरा बरामद हुईं।

उन्होंने बताया कि कार गांव लुधियाना, डाकघर अंधेरी तहसील व थाना संगड़ाह का एक निवासी चला रहा था।जिसके बाद वाहन चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पुलिस थाना संगड़ाह में दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube