सिरमौर |
मादक द्रव्यों की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में सिरमौर पुलिस की SIU टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की SIU टीम ने 1.525 किलोग्राम चरस बरामद कर एक व्यकित को गिरफ्तार किया है। चरस सहित पकडे गए व्यकित की पहचान चतर सिंह (50वर्ष) गाँव शातोड़,तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बिती देर रात सिरमौर पुलिस की एक टीम मादक द्रव्यों की तस्करी को रोकने के लिए पैट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह घबरा गया। इससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी तो उसके पास से 1.525 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना पुरावाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।