सिरमौर|
जिला सिरमौर शिलाई उपमंडल की झकाण्डों पंचायत में के गांव झकांडों में सैनिक टीकाराम के मौत से जंग हारने के बाद मंगलवार को उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। चार माह पूर्व सड़क हादसे में घायल और कौमा में गए सैनिक टीकाराम ने 6 जून को आरआर अस्पताल (रैफरल एवं रिसर्च) दिल्ली में आखिरी सांस ली थी।
सैनिक टीकाराम 26 पंजाब रेजिमेंट के अतंर्गत पठानकोट में तैनात थे और अपनी यूनिट से जनवरी में नवजात बेटी रघुवंशी एवं पत्नी रवीना से मिलने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। दुर्भाग्यवश 10 फरवरी को पांवटा सहिब में वाहन दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। तब उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेन्य अस्पताल दिल्ली ले जाया गया। तब से लेकर अब तक वे जीवन से जंग लड़ते रहे। चार माह के संघर्ष के बाद दुर्घटना से चोटिल सैनिक टीकाराम सैनिक अस्पताल दिल्ली में जिंदगी से आखिरी जंग हार गए।
जैसे ही यह खबर गांव व क्षेत्र में फैली तो पूरा क्षेत्र अपने वीर सपूत को खोकर गमगीन हो गया। प्रातः सैनिक टीका राम की पार्थिव देह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मुखाग्नि प्रदान की गई। सैन्य टुकड़ी ने सैनिक टीका राम को आखिरी सलामी दीइसके अलावा सैकड़ों लोगों ने नम आँखों से सेनिक को अंतिम विदाई दी|