Document

हिमाचल में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी भाजपा :- सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने सोलन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर वापिस पाँवटा साहिब पहुंचते ही चुनावी प्रचार में जुट गए। उन्होंने पाँवटा साहिब पहुंचते ही ग्राम पंचायत जामनीवला, ग्राम पंचायत बद्रीपुर, ग्राम पंचायत मुगलोंवाला में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

kips

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। पाँवटा साहिब में देर रात तक लोगों का जो समर्थन हमें मिल रहा है यह साफ़ संकेत है कि यहां भी कमल खिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि हमने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। हमारी सरकार ने हिम केयर में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यव्स्था की
गृहणी सुविधा योजना में मुफ्त गैस सिलेंडर दिए।
बुजुर्गों की पेंशन आयु 60 वर्ष की
और भी बहुत से काम हमारी सरकार ने सामाजिक हित में किये हैं।

इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी, पंचायत प्रधान बलबीर धीमान, मंडल उप अध्यक्ष रमेश चंद्र, गुलजार सिंह, जागीर राम, हरनेक सिंह, राजीव शर्मा, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube