हिमाचल में सरकारी डिपो के राशन की गुणवत्ता पर अक्सर सवाल खड़े होते आए हैं। गुणवत्ता से साथ-साथ मात्रा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है, जो खासी चर्चा में है. यहां सरकारी दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
व्यक्ति ने पैकेट को काटने से पहले ही चूहा देख लिया था, इस कारण इसका पूरा वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो आग की तरह इंटरनेट मीडिया पर फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही फूड इंस्पेक्टर तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं।
जानकारी मुताबिक यह वीडियो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत कफोटा के निकट पाब गांव का बताया जा रहा है। एक ग्रामीण जब डिपो से राशन लेकर घर पहुंचता है, तो उसे दाल के पैकेट के अंदर कुछ होने का अंदेशा होता है। जिसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर वीडियो बनाते हुए पैकेट को खोलता है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि दाल के पैकेट को जब खोला गया, तो पैकिंग के अंदर चूहा पाया गया।
वहीँ पांवटा साहिब के खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने डिपो होल्डर से संपर्क किया है, जिसे आगामी आदेश तक दाल की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को वो खुद मौके पर पहुंच कर जांच करेंगे।