Sirmour News: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के दून क्षेत्र के कोटडी व्यास स्कूल की पांच छात्राओं का स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। हाल ही में बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित अंडर-14 जिला स्तरीय गर्ल्स प्रतियोगिता में कोटडी व्यास स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सिलेक्ट हुई छात्राओं में दीपिका (पुत्री बब्बर राज), स्वेता (पुत्री अनिल कुमार, उपरली कोटडी), मनीषा (पुत्री सर्वजीत), पायल (पुत्री श्याम) और प्रीती (पुत्री नंदी लाल, निचली कोटडी) शामिल हैं। इन छात्राओं का स्टेट कैंप बीबी जीत कौर स्कूल, पांवटा साहिब में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद, ये खिलाड़ी 6 से 9 अक्टूबर तक जिला शिमला के सुन्नी में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि पर कोटडी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रिंसिपल रघुबीर चौहान, स्कूल स्टाफ, एसएससी के अध्यक्ष और सदस्य मानसिह, सुमन, मुलकराज, राज कुमार, और खिलाड़ियों के अभिभावक बाब्बर राज, अनिल, श्याम, सरबजीत कौर, सुमन ने छात्राओं के चयन पर खुशी व्यक्त की है और उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल स्टाफ, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी सराहा। प्रधान श्री सुरेश कुमार और एसएमसी के सदस्यों ने बताया कि हमारा स्कूल खेलों के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिसके लिए सभी अभिभावक, स्कूल स्टाफ, शारीरिक शिक्षक, और छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
- Dunki World Television Premiere: राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अक्टूबर को शाम 8 बजे!
- Prime Video की “The Tribe” आपकी अगली रियलिटी फेवरेट!
- Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!
-
Sirmour News: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड 50000/- इनाम राशि अपने नाम की