पांवटा साहिब।
सिरमौर पुलिस ने 840 किलो भुक्की मामले में माजरा थाने में हुए मामला दर्ज के मुख्य आरोपी ऋषि पाल को आज बहराल नाके के पास पकड़ लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रिशिपाल पिछले काफी समय से माजरा पुलिस को चकमा देकर फरार था गौरतलब है कि माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेहडेवाला के पास नाका लगाकर एक ट्रक से 840 किलो भुक्की बरामद की थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था तथा दोनों आरोपी कोविड-19 केयर सेंटर से फरार होने की कोशिश भी की थी जिन्हें कुछ ही देर बाद पकड़ लिया गया था
वही इस केस के मुख्य आरोपी ऋषि पाल को माजरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी वह इतने दिनों से कहां पर छुपा हुआ था तथा उसने पुलिस को चकमा देने के लिए कहां-कहां पर व किस-किस का सहारा लिया इस मामले की जांकी जाएगी