पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब होली मेले में झूलों की दरों में झूलों के ठेकेदारो द्वारा लोगों से मनमानी दरे वसूली जा रही है। जिससे लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड रहा है और झूलों के ठेेकेदार मालोंमाल हो रहे है। बता दे कि नगर परिषद पांवटा साहिब के द्वारा झूले के ठेकेद्वारों से झूले की दरे निर्धारित की थी। जिसमें छोटा झूला बच्चों का 40, बडा झूला 60, किस्ती 60, मौत का कुआं 60, अन्य 30 व रैजर 60 रूपये के हिसाब से दरे निर्धारित की थी।
बावजूद इसके झूले के ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा मनमाने रेट वसूले जा रहा हैैै। जिसमें ग्राहको को पहले तो उनके द्वारा टिकट नही दी जाती व पैसे लिए जाते व टिकट मांगने पर आगे बढ जाने के लिए कहा जाता है। यदि उनके द्वारा टिकट दिया भी जाती है तो उस पर कही भी रेट प्रकाशित नही किया गया है।
गौरतलब है कि ठेकेदार के द्वारा मनमर्जी के दाम वसलने के मकसद अपनी अधिकतम बोली को पूरा करना है। झूलों के ठेकेदार ने इस बर्तबा 75 लाख रूपयें में झूलों की बोली लगा कर नप से झूलों को अपने नाम किया है। और आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालकर उन्हें लूटा जा रहा है। जिसमें साफ जाहिर होता है कि कही न कही नगर परिषद के द्वारा उच्चतम बोली देना भी इस कोले कारनामे का जिम्मेदार है।
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम को लेकर आज हो सकती है बड़ी घोषणा
राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया
Petrol Diesel Price Today: इन जगहों पर क्या सस्ता हुआ है पेट्रोल-डीजल?