सिरमौर |
Sirmour News: सिरमौर जिला के धौलाकुआं में स्टील उद्योग के बाहर ग्रामीणों की हड़ताल 20वें दिन आमरण अनशन में बदल गई। शुक्रवार से तीन पंचायतों के 100 लोग आमरण अनशन पर बैठ गए। वहीँ प्रशासन की ओर से लोगों की सुध न लिए जाने से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण यहां चल रहे स्टील उद्योग से निकल रहे भारी प्रदूषण के विरोध में हड़ताल पर बैठे हैं। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकल रहा प्रदूषण न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि गोवंश, नदी नाले, पेड़ पौधे और फसलें भी इसकी चपेट में आ रही हैं।
लोगों में लगातार एलर्जी की शिकायतें आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग से निकलने वाले धुएं से आसपास का वातावरण खराब हो चुका है। लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों में कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।