Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के नाहन में राज्य वन निगम के डिवीजनल मैनेजर (DM) को स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डीएम ने एक ठेकेदार से उसके बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने नाहन थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
67 लाख रुपए के बिलों के भुगतान के लिए मांगी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, वन निगम के ठेकेदार के पास 67 लाख रुपए से अधिक के पेंडिंग बिल थे। ठेकेदार लंबे समय से इन बिलों के भुगतान के लिए वन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन DM ने रिश्वत की मांग की। DM ने भुगतान के बदले 2 फीसदी कमीशन की डिमांड की थी, जिसे ठेकेदार ने मान लिया।
50 हजार रुपए की पहली किश्त के साथ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, डीएम ने ठेकेदार से उसके बिल के कुल मूल्य का 2 फीसदी कमीशन मांगा था। यानी ठेकेदार को डीएम को कुल 1,34,000 रुपए की रिश्वत देनी थी। शुक्रवार को ठेकेदार ने डीएम को 50 हजार रुपए की पहली किश्त दी और उसी दौरान विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया।
घूस की कुल राशि और आगे की जांच
2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से DM को कुल 1,34,000 रुपए की रिश्वत देनी थी, जिसमें से ठेकेदार ने पहली किश्त दी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी डीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, विजिलेंस टीम अब उसकी चल और अचल संपत्ति की भी जांच करेगी।
- Anupamaa Twist : सुधांशु पांडे के शो छोड़ने के बाद रुपाली गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल..!
- Himachal News: जयराम ठाकुर के ड्रोन निगरानी आरोप की सच्चाई आई सामने! पढ़े पूरी जानकारी ..
- Sirmour News: हिमाचल सरकार की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल ! शिक्षकों की कमी से अंधकार में नहर सवार स्कूल के छात्रों का भविष्य
- Himachal News: पठानकोट से बच्चे की किडनैपिंग में हिमाचल का युवक मास्टरमाइंड, मांगी थी दो करोड़फिरोती..
Sirmour News: गिरिपार के रामनगर में सरकारों की बेरुखी के शिकार हुए अनुसुचित जाति के लोग! ना रास्ता, ना सड़क, अब होगा उग्र आंदोलन