Sirmour News: पांवटा साहिब तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारी पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीडन के आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक कार्यालय में एक तैनात कर्मचारी पर कार्यालय में ही तैनात महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच विवाद पुराना है इसलिए पुलिस और प्रशासन इस मामले पर गंभीरता से जाँच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में तैनात महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी उसे अश्लील इशारे करता है यही नहीं उसके ऑफिस के फोटो भी खींचता है तथा उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है और उसके कमरे में भी चोरी छुपे आ जाता है। इसके बाद पुलिस टीम ने तहसील कार्यालय में जाकर जांच की है। वही पीड़ित महिला का आरोप है कि अधिकारी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे।
