रवि | शिलाई
Sirmour News: सिरमौर जिले में खनन माफिया बेलगाम हो गया है। कुछ कांग्रेस नेताओं के संरक्षण और जिम्मेदार विभागों के मिली भगत से खनन माफिया दिन-रात चांदी कूट रहा है। जबकि प्राकृतिक संपदा और वन संपदा को लाखों का नुकसान हो रहा है। श्रीरेणुका जी वन मंडल के तहत के खजूरी बीट के लालुग में खनन माफिया संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन कर सरकारी तंत्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
