Document

Sirmour News: हिमाचल सरकार की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल ! शिक्षकों की कमी से अंधकार में नहर सवार स्कूल के छात्रों का भविष्य

Sirmour News: हिमाचल सरकार की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, शिक्षकों की कमी से अंधकार में नहर सवार स्कूल के छात्रों का भविष्य

Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिक्षा खंड ददाहु के तहत नहर सवार में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शिक्षकों की भारी कमी के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में धँसता जा रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार से स्कूल में शिक्षकों के पद भरने की मांग की है।

kips

मंगलवार को स्कूल प्रबंधक समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा हुई सबसे बड़ी समस्या यहां पर है कि यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य के साथ साथ स्कूल में प्रवक्ता के सारे पद खाली है। जिससे कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं स्कूल प्रबंधन समिति ने कई बार यहां से अपनी समस्या को सरकार के समक्ष रखा पर सरकार या विभाग की ओर से अभी तक इस पर कोई भी संज्ञान नही लिया जिससे नाराज SMC ने आज अपना रोष व्यक्त किया।

समिति ने कहा कि स्कूल की विडंबना तो देखो अन्य स्कूलों में माध्यमिक स्कूल और हाई स्कूल में 2 से 3 चौकीदार रखे हैं लेकिन इस स्कूल के लिए एक ही सेवादार का पद स्वीकृत है। जबकि लाखों का सामान स्कूलों के अंदर है, जो सब भगवान भरोसे हैं। स्कूल में कभी भी चोरी की वारदात हो सकती है क्योंकि रात के समय यहां पर कोई भी चौकीदार ड्यूटी पर नहीं होता है यह स्कूल सितंबर 2022 में अपग्रेड हुआ था स्कूल में आज 98 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें कक्षा 6 से 10 तक 78 तथा +1ओर +2 में 20 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनके भविष्य पर ग्रहण लगा हुआ है।

सीमित ने सरकार से हाथ जोड़कर विनती है की स्कूल के लिए शिक्षकों के पद भरे जाएं जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जो मुख्य संगठक श्री रेणुका जी कांग्रेस सेवादल भी है ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा इसी प्रकार विद्यार्थियों की उपेक्षा की गई तो वे अपने पद से इस्तीफा देने से भी गुरेज नही करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube