रवि तौमर | शिलाई
Sirmour News: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बोराड खड्ड में अवैध ब्लास्टिंग के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि स्थानीय प्रशासन की जांच में यहां भारी मात्रा में जिलाटाइन के प्रयोग की बात सामने आई है। जिसकी रिपोट उन्होंने अपने उच्च अधिकारी को भेज दी है । हैरानी की बात है कि शातिर कंपनी और ठेकेदार विस्फोटक की अनुमति लेने के जुगाड़ में लगे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पैकेज दो के तहत चौड़ीकरण का काम कर रही आरजीबी कंपनी के कार्य प्रणाली हमेशा सवालों के घेरे में रही है। कम्पनी के पेटी ठेकेदार कटिंग से निकलने वाला लाखों टन मालवा नलों में डाल रहे हैं और चट्टानें तोड़ने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक जिलेटिन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हैरानी की बात है कि पुलिस प्रशासन की नाक तले बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में जिलेटिन यानी विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है। जबकि उच्चतम न्यायालय द्वारा विस्फोटकों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है।