Sirmour News: खेलो इंडिया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित अस्मिता रग्बी लीग में रुड़की, उत्तराखंड की खिलाड़ी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के विकासखंड पोटा साहिब की कोटड़ी व्यास पंचायत की खिलाड़ियों रूबी, स्नेहा, अंकिता, और जोया ने अस्मिता रग्बी लीग सितम्बर 2024 में गोल्ड मेडल और ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
इन खिलाड़ियों ने फाइनल तक पहुंचते हुए सभी मैच एकतरफा जीत हासिल की और गोल्ड मेडल के साथ ₹50,000 की पुरस्कार राशि समापन समारोह के मुख्य अतिथि और संगठन के पदाधिकारियों से प्राप्त की।
रुड़की, उत्तराखंड में इस टीम के कोच सुधीर ने बताया कि उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच एकतरफा जीतें और हिमाचल सिरमौर रग्बी टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, जोया, स्नेहा, अंकिता, और रूबी ने कोटड़ी व्यास के खेल मैदान में रग्बी और हैंडबॉल की प्रैक्टिस कोच और शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में की थी।
इस उपलब्धि पर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ी व्यास के स्टाफ ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी। रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई दी। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएमसी प्रधान श्रीमान सिंह ने इन चारों खिलाड़ियों, उनके कोच और मार्गदर्शकों को बधाई दी।
व्यास प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे पंचायत के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में चाहे वह लोकल टूर्नामेंट हो या नेशनल लेवल का, अपनी अलग पहचान बनाई है। अस्मिता रग्बी लीग में गोल्ड मेडल और ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्राप्त करना हमारे क्षेत्र और पोटा दून के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के पेरेंट्स राजकुमार, हेमराज, दिनेश कुमार ने खुशी व्यक्त की है, वहीं अन्य नन्हे खिलाड़ियों लक्ष्य, अंश, कृतिका, अंशिका, दिव्यांशी, वैशाली, दीपिका, महक, अनु ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। पंचायत प्रधान, एसएमसी प्रधान, और कमेटी ने बताया कि इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत घर पहुंचने पर किया जाएगा।
- Rajasthan cet exam date 2024: जानिए! फॉर्म की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, प्रवेश पत्र के बारे में ,
- HKRN: जानिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में किस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन..!
- Pori jewelry: पोरी ज्वेलरी में आपको पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी डिजाइन के साथ-साथ मिलेगा आधुनिक टच
- Himachal: बारिश और बादल फटने की पूर्व चेतावनी के लिए प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे 48 मौसम केन्द्र..!
-
Sirmour News: कोटडी व्यास की टीम ने योग में एक बार फिर लहराया परचम, कृतिका रिद्धिमिक योग में विजेता, दिव्यांशी बेस्ट योगिनी