Document

Sirmour News: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड 50000/- इनाम राशि अपने नाम की

Sirmour News: उत्तराखंड में कोटड़ी व्यास की खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड 50000/- इनाम राशि अपने नाम की

Sirmour News: खेलो इंडिया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित अस्मिता रग्बी लीग में रुड़की, उत्तराखंड की खिलाड़ी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के विकासखंड पोटा साहिब की कोटड़ी व्यास पंचायत की खिलाड़ियों रूबी, स्नेहा, अंकिता, और जोया ने अस्मिता रग्बी लीग सितम्बर 2024 में गोल्ड मेडल और ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्राप्त की।

kips

इन खिलाड़ियों ने फाइनल तक पहुंचते हुए सभी मैच एकतरफा जीत हासिल की और गोल्ड मेडल के साथ ₹50,000 की पुरस्कार राशि समापन समारोह के मुख्य अतिथि और संगठन के पदाधिकारियों से प्राप्त की।

रुड़की, उत्तराखंड में इस टीम के कोच सुधीर ने बताया कि उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच एकतरफा जीतें और हिमाचल सिरमौर रग्बी टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, जोया, स्नेहा, अंकिता, और रूबी ने कोटड़ी व्यास के खेल मैदान में रग्बी और हैंडबॉल की प्रैक्टिस कोच और शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में की थी।

इस उपलब्धि पर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ी व्यास के स्टाफ ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी। रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई दी। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएमसी प्रधान श्रीमान सिंह ने इन चारों खिलाड़ियों, उनके कोच और मार्गदर्शकों को बधाई दी।

व्यास प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे पंचायत के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में चाहे वह लोकल टूर्नामेंट हो या नेशनल लेवल का, अपनी अलग पहचान बनाई है। अस्मिता रग्बी लीग में गोल्ड मेडल और ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्राप्त करना हमारे क्षेत्र और पोटा दून के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के पेरेंट्स राजकुमार, हेमराज, दिनेश कुमार ने खुशी व्यक्त की है, वहीं अन्य नन्हे खिलाड़ियों लक्ष्य, अंश, कृतिका, अंशिका, दिव्यांशी, वैशाली, दीपिका, महक, अनु ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। पंचायत प्रधान, एसएमसी प्रधान, और कमेटी ने बताया कि इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत घर पहुंचने पर किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube