Sirmour News: सिरमौर जिला में स्कूल नेशनल गेम्स ऑफ इंडिया के तहत जिला सिरमौर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 बॉयज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 अगस्त से 1 अक्टूबर तक उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में आयोजित की गई, जिसका समापन मुख्य अतिथि नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया।
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल तीन ट्राफियां प्राप्त कीं। हैंडबॉल में द्वितीय स्थान, योग में द्वितीय स्थान, और बॉक्सिंग में 7 मैडल और एक ट्रॉफी जीती। इसके अलावा, रीतमिक योग में स्कूल के छात्र शिवम् ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल का नाम रोशन किया। जुडो में भी छात्रों ने 2 मैडल, और रेसलिंग में तीन मैडल जीते।
इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने खिलाड़ी छात्र लक्ष्य, अंकित, विवेक, अंश, आर्यन, कृष, पारीश, अंकित, सौरभ, हर्ष, शिवानंद, रितिक, शौर्य, हनी, दीवाशु, अखिल, राहुल और लकी को बधाई दी। उन्होंने उनके पेरेंट्स, स्टाफ, और कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी बधाई दी। श्री मान सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र हैंडबॉल, योग, बॉक्सिंग, रेसलिंग और जुडो में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसके लिए सभी स्टार मेम्बर्स और पेरेंट्स बधाई के पात्र हैं।
“मेरा गांव एक सहारा” संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने भी टीम को बधाई दी। कोटडी व्यास के पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों और उनके पेरेंट्स को बधाई दी।
- Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब
- Shimla News: संजौली की मस्जिद को लेकर विवाद! हिन्दू समुदाय ने निकाली आक्रोश रैली.
- Mandi News: नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर अनजान युवकों ने किया हमला!
- Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी..?