Sirmour News: दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष का ताज मुकेश रमौल के सिर, उपाध्यक्ष भीम सिंह


Sirmour News: दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष का ताज मुकेश रमौल के सिर, उपाध्यक्ष भीम सिंह

Sirmour News: दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की अहम बैठक चेयरमैन दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश रमौल को अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भीम सिंह को उपाध्यक्ष, तरुण खन्ना को महासचिव मनजीत सिंह को सचिव एवं गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष जबकि प्रीति चौहान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

बता दें कि नव निर्वाचित मुकेश रमौल सबसे तेज खबर के संपादक है व भीम सिंह डिजिटल सिरमौर के संस्थापक व संपादक है। इसके अलावा दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, डॉ अनुराग गुप्ता व प्रखर गुप्ता को संरक्षक बनाया गया। वही दून प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रधान कुलदीप गतवाल, मुकेश कुमार, शीशपाल सैनी तथा अरविंद गोयल को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश रमौल ने कहा कि वह पत्रकार हित के लिए कार्य करेंगे तथा जैसे की दून प्रेस क्लब पहले भी सामाजिक गतिविधियां करता आया है उसी तरह वह भी सामाजिक गतिविधियां करते रहेंगे तथा पत्रकारों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं को क्लब के सदस्य तक पहुंचाने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example