एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह की अध्यक्षता में एनएसयूआई द्वारा एडीसी सिरमोर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन पत्र सौपा गया एनएसयूआई प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने कहा कफोटा,भरली,रोहनाट,ददाहु कॉलेज इन सभी चारो कॉलेज को खोल के चार साल पूरे हो गए यहाँ पर छात्रों की सख्या कफोटा कॉलेज में 450 ,भरली कॉलेज 250 रोहनाट कॉलेज 200 ददाहु कॉलेज 200 के आसपास है इसमे से इन सभी कॉलेज में 80 प्रतिशत छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते और गरीब परिवार के छात्र छात्राएं पढ़ने आते है लेनिक पिछले चार साल से इन छात्र व छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया रहा है न तो कॉलेज में पूर्ण रूप से अध्यापक है और न ही कॉलेज के पास पिछले चार साल से कोई भवन है ओर इन सभी कॉलेज की कक्षाए स्कूल परिसर के अंदर मात्र कुछ कमरों में चल रही जिससे कि इन सभी कॉलेज के छात्रों को आये दिन काफी समस्याओं का समान करना पढ़ रहा है जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा व सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि हम सरकार व प्रशासन से माँग करते हैं जल्द ही इन सभी कॉलेज की समस्याओं को हल किया जायेग ताकि आने वाले समय मे छात्रों को कोई परेशानी का सामना न करना पढ़े अगर जल्द ही समस्याओ का समाधान नही किया गया तो एनएसयूआई छात्र हित के लिए सड़कों पर उतरेगी जिसका जिमेबार खुद सरकार व प्रशासन होगा
उपस्तिथ कार्यकता एनएसयूआई बरिष्ठ कार्यकता योगेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव विक्रम शर्मा, अनिल फास्टा, रोहित राजपूत इत्यादि