Sirmour News: खेलो के क्षेत्र मे लगातार एक अलग छाप छोड़ने वाले स्कूल की जो कि जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत मैं है। जी हां हम आज बात करते हैं शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की। जिसने लगातार इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैंडबॉल,योग,एथलीट में दिये है।
