Sirmour News: सिरमौर जिला, के गिरिपार क्षेत्र की राजपुर पंचायत के रामनगर गांव में अनुसूचित जाति के लोग आजादी के 78 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। वर्षों से इस गांव को सरकार की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा उत्पन्न हो गया है। यदि समय पर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो यह गुस्सा आंदोलन का रूप ले सकता है।
रास्ते की बदहाल स्थिति
रामनगर के लोग बरसात के मौसम में कई गांवों और शहरों से कट जाते हैं। गांव को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता अब गड्ढों में बदल चुका है। यहाँ तक कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के दौरान, इस रास्ते में बहने वाला खूनी खड्ड पार करना जान की बाजी लगाने जैसा हो गया है।
पुलिया की मांग
गांववासियों की लंबे समय से मांग है कि इस खड्ड में एक पुलिया बनाई जाए, ताकि बरसात के दौरान खड्ड में आने वाला पानी भारी तबाही ना मचाए। इससे मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और उनके रास्ते में कोई दुर्घटना ना हो।
स्कूल के बच्चों की मुश्किलें
बरसात में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस नाले को पार करना पड़ता है। हाल ही में, एक युवक इस नाले में बह गया था, लेकिन गनिमत रही कि उसे समय पर बचा लिया गया। वरना, उसकी जान भी जा सकती थी।
गांववासियों की सरकार को चेतावनी
रामनगर के निवासी किड़वा राम, सिंघा राम, गीता राम, और गुमान सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है। तारा चंद ने चेतावनी दी कि यदि समय पर पुलिया नहीं बनाई गई और कोई अनहोनी होती है, तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा। दौलत राम, रमेश चंद, सुंदर सिंह, और पत्रकार भीम सिंह ने भी कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।गांववासियों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
- Crypto Currency Fraud : बहुचर्चित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के मुख्य सरगना सुभाष शर्मा की गिरफ्तारी का वारंट जारी
- Crypto Currency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
- Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! तीन मोबाइल स्नैचर्स गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद..
- HPSSC Paper Leak Case: पेपर लीक केस की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास!
- Himachal News: प्रदेश के सभी अधिकारी और कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्यः मुख्यमंत्री
- Sirmour News: मामूली कहासुनी में डंडे से पीटकर पति ने की पत्नी की हत्या
-
Sirmour News: पाँवटा साहिब में देह व्यापार चलाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई 5 साल की सजा