Sirmaur Cricket Cup 2025: सिरमौर के नाहन चोगान मैदान में डायनामिक युवा मंडल और सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ‘खेल खेलो, नशा छोड़ो – खेलेगा युवा, तो नशे से दूर रहेगा युवा’ थीम के तहत सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 का पांचवां संस्करण 23 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आज प्रेस क्लब भवन, नाहन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
खेल के जरिए नशे के खिलाफ जागरूकता
डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि सिरमौर क्रिकेट कप केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान है। उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट न केवल युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास है, बल्कि उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करने का माध्यम भी है।”
Sirmaur Cricket Cup 2025 का पुरस्कार और विशेषताएं
ओपी ठाकुर ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के विजेता को 3 लाख रुपये का नकद इनाम और उपविजेता को 1.50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, मैन ऑफ द सीरीज को 43 इंच का एलईडी टीवी, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और फील्डर सहित खिलाड़ियों को कुल 6 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
Sirmaur Cricket Cup 2025: प्रतिष्ठित टूर्नामेंट
ठाकुर ने बताया कि पिछले 5-6 वर्षों में सिरमौर क्रिकेट कप ने प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बार यह टूर्नामेंट सिरमौर जिले के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
Sirmaur Cricket Cup 2025 में टीमों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में केवल 80 टीमों को शामिल किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी, और 15 फरवरी 2025 तक पूरी होनी चाहिए। दूर-दराज की टीमों के ठहरने की मुफ्त व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे समय पर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।
- Kasauli: पूर्व विधायक डॉ. राजीव सैजल ने सरकार और विधायक की विफलताओं पर जताई चिंता
- Himachal News: सीएम सुक्खू ने प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को दिए निर्देश
- Himachal: हेल्थ सर्विस और मेडिकल कॉलेज काडर होगा अलग-अलगः सीएम सुक्खू
- Deva Trailer: एक्शन, स्वैग, और दीवानगी: ‘देवा’ ट्रेलर के 5 बेहतरीन सीन!
- Amazon Great Republic Day Sale: 35 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट..!
- Himachal News: आरोपी सूरज की हिरासत में मौत मामले में CBI अदालत के फैसले पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी ये प्रतिक्रिया
- Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य पर पूर्व मत्री सुखराम का तंज, पूरे प्रदेश में 28 फरवरी को देखा था घड़ियाली आंसू बहाने वाला