Sirmour Flash Flood: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की विदाई के समय हो रही भारी बारिश ने सभी को चौंका दिया है। बीते कल से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक बारिश सिरमौर जिले में हुई है, जहां एक बादल फटने की घटना भी हुई है।
पांवटा साहिब उपमंडल में भारी बारिश के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश एसडीएम गुंजित चीमा ने जारी किया है। इसके अलावा, सिरमौर में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) के कारण एक व्यक्ति की मौत की सूचना भी मिली है।गिरी नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरी-जटोन डैम के गेट खोल दिए गए हैं, और जिले के मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह 9 बजे ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब में अम्बोया क्षेत्र में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड (Flash Flood)आया है, जिसके चलते कई जनसंपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पड़दुनी गांव में देर रात बादल फटा, जिससे गांव में फ्लैश फ्लड आ गया।
इस घटना के कारण भारी पानी और मलबा आने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मलबे में दबने से रंगी राम, पुत्र कंशु की मौत हो गई है। मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल, एक शेड और दो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं, साथ ही एक कार को भी नुकसान पहुंचा है।
- Street Vendors Policy HP: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नेम प्लेट सहित अन्य सुझावों पर विचार करेगी सरकार
- Cruise and Shikara in Himachal: हिमाचल की गोबिंदसागर झील में अब उठा सकेंगे क्रूज व शिकारा का लुत्फ!
- Himachal: उपलब्धि! स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए हिमाचल के डॉ अरुण धीमान