Sirmour: स्कूल के बाहर बाइक स्टंट कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार..!


Sirmour

Sirmour News: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों से मारपीट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बीबी जीत कौर स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बाहर कुछ फितरती युवकों ने बाइक पर स्टंट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ट्रैफिक कर्मी हेड़कांसटेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल गौरव, राजेश, नरेंद्र मौके की और रवाना हुए।

इस दौरान शमशेरपुर के नजदीक एक बिना नंबर की बाइक खड़ी हई थी । ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां रूक गए और पास में खड़े युवक से जब ट्रैफिक कर्मी ने पूछा कि ये बाइक किसकी है तो युवक पुलिस कर्मी पर भड़क गया। पास खड़ी गाड़ी में तीन यूवक और बाहर आ गए और पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने लगे और इस दौरान मारपीट भी शुरू हो गई।

बदसलूकी करने वाले युवाओं में एक नाबालिग था और तीन सगे भाई बताए जा रहे हैं । जिसमें पारस पुत्र जगमोहन, प्रियांशु, चिराग जो कि नौहराधार के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और बताया है कि पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example