अर्की: पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों से की 161 ग्राम अवैध अफीम व 1,44,100 रु की नगदी बरामद

Photo of author

Tek Raj


arest, Mandi News

सोलन |
पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम ने भराडीघाट में नेशनल हाइवे 205 पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 161 ग्राम अवैध अफीम व 1,44,100 रु की नगदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में ली जा रही है। आरोपितों की पहचान धर्म सिंह निवासी दाड़लाघाट जिला सोलन, खूब राम निवासी बंजार जिला कुल्लू,च मन लाल निवासी अर्की जिला सोलन के टूर पर हुई है।

x
Popup Ad Example