अर्की ।
सोपान जिला के अर्की तहसील के शालाघाट के पास सड़क पार करते समय एक वृद्ध ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।
डीएसपी ने बताया कि हादसा सुबह करीब सवा दस बजे हुआ। शालाघाट में एक 75 वर्षीय व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। वहीं, शिमला की ओर से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान कन्हैया राम पुत्र फूलचंद निवासी गांव जबल गलोग डाकघर पलानिया तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।