Document

आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट के बिना हिमाचल में प्रवेश पर रोक

अमित ठाकुर | परवाणू
पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, प्रदेश की मंत्री मंडल की 10 अगस्त को हुई बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों के लिए आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट अथवा कोरोना की दोनों डोज़ का प्रमाण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया जिसे 13 अगस्त से लागु कर दिया गया है। इसके चलते परवाणू की सीमाओं पर एक बार फिर पुलिस बल तैनात कर पर्यटकों के लिए सख्ती बढ़ा दी गयी है।

kips1025

थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बतया की सरकार के आदेशानुसार सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की जिन्हें कोरोना की कोई डोज़ नहीं लगी या व् उनके पास आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें वापस भेजा जायेगा। साथ ही जीने एक डोज़ लगी है परन्तु उनके पास आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट नहीं है तो उनका तत्काल टेस्ट कर के ही आगे जाने दिया जा रहा है।

थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की लोगों को जानकारी न होने के चलते कई पर्यटकों को वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा जारी निर्देशों की कोई निश्चित अवधी नहीं है जिसके चलते आगामी आदेशों तक यह जांच जारी रहेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube