अमित ठाकुर | परवाणू
पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, प्रदेश की मंत्री मंडल की 10 अगस्त को हुई बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों के लिए आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट अथवा कोरोना की दोनों डोज़ का प्रमाण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया जिसे 13 अगस्त से लागु कर दिया गया है। इसके चलते परवाणू की सीमाओं पर एक बार फिर पुलिस बल तैनात कर पर्यटकों के लिए सख्ती बढ़ा दी गयी है।
थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बतया की सरकार के आदेशानुसार सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया की जिन्हें कोरोना की कोई डोज़ नहीं लगी या व् उनके पास आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें वापस भेजा जायेगा। साथ ही जीने एक डोज़ लगी है परन्तु उनके पास आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट नहीं है तो उनका तत्काल टेस्ट कर के ही आगे जाने दिया जा रहा है।
थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की लोगों को जानकारी न होने के चलते कई पर्यटकों को वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा जारी निर्देशों की कोई निश्चित अवधी नहीं है जिसके चलते आगामी आदेशों तक यह जांच जारी रहेगी।