कसौली।
कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टानाली के माहली गांव की किरण शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में देशभर में 18वां रैंक हासिल कर पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देगी।
किरण शर्मा के दादा जगदीश चंद शर्मा, दादी लीला देवी, पिता रूपचंद शर्मा, चाचा मायादत्त शर्मा व चाची चंदन शर्मा, सतपाल शर्मा, हुकमी दत्त शर्मा, अमर दत्त शर्मा, मनीराम शर्मा, मोहनलाल शर्मा व कांशीराम शर्मा बेटी की इस उपलब्धि से खुश है।
वहीं पट्टानाली पंचायत, कोटबेजा पंचायत, भौगुड़ी पंचायत, पट्टा महलोग पंचायत व नाहरी पंचायत के लोगों ने किरण शर्मा को क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। किरण का ननिहाल कसौली के साथ लगती नाहरी पंचायत के औड़ा गांव में है।