ऑडियो वायरल! दून MLA राम कुमार को गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज़

Photo of author

Tek Raj


जिला परिषद कैडर में कार्यरत कर्मचारियों का पंचायती राज में किया जाए विलय : चौ. राम कुमार

बद्दी।
सोलन जिला की दून विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनियुक्त विधायक राम कुमार चौधरी को गोली मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान योगराज निवासी मखनूमाजरा के रूप में हुई है।

x
Popup Ad Example