हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पोस्टमॉर्टम हाउस के डॉक्टर और कर्मचारियों की बड़ी चूक सामने आई है| यहां पोस्टमॉर्टम के दौरान शव के सिर में चीरा नहीं लगाया जिससे मृतक युवक की मौत की असली वजह सामने नहीं आ सकी| हत्याकांड के साक्ष्य (सबूत) को जुटाने के लिए शव को कब्र से दोबारा निकलवाकर पैनल द्वारा उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसमें शव के गले में अटकी हुई 315 बोर की गोली बरामद हुई| गोली सिर के बांयी तरफ मारी गई थी| हिमाचल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद शव को फिर सुपुर्द-ए-खाक करा दिया है|
दरअसल पुलिस पूछताछ में हत्यारों ने खुलासा किया है कि उन्होंने गोली मार कर अब्दुल की जान ली थी। हालांकि हिमाचल में जब इसका पोस्टमार्टम करवाया गया था तो उस दौरान ऐसी बात सामने नहीं आई थी। इसी के मद्देनजर बरोटीवाला पुलिस यूपी के लक्ष्मीपुर पहुंची और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शव को कब्र से निकल वाकर दोबारा पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के कड़े पहरे के बीच पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुक्रवार शाम संपन्न हुई । बता दें कि इस हत्या की वारदात को मृतक के दोस्तों ने ही पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया था। मृतक नालागढ़ में फर्नीचर का काम करता था, उसे 23 जुलाई को उसके दो दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया था।
शुरुआत में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन इस मामले में अहम सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस ने 28 जुलाई को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया । मामले की तह तक जाने के लिए डीएसपी नालागढ़ की अगवाई में गठित एसआईटी ने शुक्रवार को शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया।
बता दें कि विगत 23 जुलाई को स्थानीय ग्रामीणों को यूपी निवासी युवक का घरेड़ मार्ग पर खून से सना शव मिला था। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर 28 जुलाई को हत्या का मामला दर्ज किया था। यूपी के गांव लक्ष्मीपुर निवासी अब्दुल कलाम नालागढ़ में रहकर घरों में फर्नीचर लगाने की ठेकेदारी करता था।
पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को अब्दुल कलाम की सहयोगियों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद में उसका चेहरा किसी तरह कुचलकर इसे हादसा करार देते हुए पुलिस को तहरीर दी। बरोटीवाला पुलिस ने शुरूआत में सड़क दुर्घटना के अंदेशे के आधार पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।
अब्दुल कलाम के परिजनों ने पुलिस से उसकी मौत की जांच करने की मांग की| जिसके बाद पुलिस टीम के साथ नालागढ़ इलाके स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला तो यह हादसा नहीं बल्कि हत्या निकली| इस आधार पर पुलिस ने अब्दुल कलाम के साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की|
इस आधार पर पुलिस ने उसके सहयोगियों शाहिद (21) पुत्र बली मोहम्मद निवासी गांव लक्ष्मीपुर, जिला बदांयू यूपी व फजान (20) पुत्र इनायत अलि लक्ष्मीपुर, जिला बदायूं यूपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, जिन्हें दो अगस्त तक का पुलिस रिमांड मिला है|
पुलिस ने जिलाधिकारी (डीएम) दीपा रंजन को पत्र लिखकर शव का दोबारा से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की| जिसके बाद डीएम ने गुरुवार रात को इसकी अनुमति दी| शुक्रवार की सुबह बरोटीवाला थाना की पुलिस ने बिसौली पुलिस की मदद से अब्दुल कलाम की कब्र को खुदवाया और उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया| पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्यारोपितों द्वारा सिर में मारी गई गोली शव के गले से बरामद हुई| इस संबंध में बिसौली कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि कब्र से शव को निकाला गया और पैनल में पोस्टमॉर्टम कराया गया|