कसौली |
ऑनलाइन ठगी करने वालों ने नया तरीका चुन लिया है। शातिर ठग बिजली बिल जमा नहीं होने से कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं। प्रदेश में बहुत से लोगों के मोबाइल पर इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। पुलिस द्वारा बार बार जागरूक करने के बाद भी कई लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं ताज़ा मामला सोलन जिला के कसौली का है। जहां शातिर ठग ने मोबाइल पर बकाया बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेज कर व्यक्ति के खाते से 184,370 रुपये उड़ा लिए।
कसौली: शातिर ने बकाया बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेज व्यक्ति के खाते से उड़ाए 184,370 रुपये
