अमित ठाकुर (परवाणू)
-आज के दौर में महिलाएं भी पुरुषों को बराबर चुनौतियां दे रही है चाहे वह कोई सा भी क्षेत्र हो ! ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जहां हिमाचल के कालका शिमला ऐतिहासिक रेलवे ट्रेक जिसका इतिहास लगभग 100 वर्षों से भी अधिक है उसी ट्रेक पर एक महिला ड्राइवर नें रेल चलाकर एक इतिहास रच दिया है इस ट्रेक पर रेल चलाने वाली यह पहली महिला चालक है ! रेल विभाग नें अभी तक इसकी सूचना सार्वजनिक नहीं की है लेकिन महिला को ट्रेन चलाते हुए देखा जा रहा है !
हालांकि यह महिला पिछ्ले 2 महीनों से कालका शिमला ऐतिहासिक ट्रेक पर रेल चला रही है ! इस महिला को पहली बार विश्व हेरिटेज दिवस पर लोगों नें ट्रेन चलाते हुए देखा गौर तलब है की इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी आज तक इसका पता नहीं चल पाया की ट्रेन चलाने वाली पायलेट एक महिला है !
कालका शिमला ऐतिहासिक ट्रेक पर रेल चलाने वाली महिला का नाम दीप्ती है और यह छतीसगढ़ की रहने वाली है ! हालांकि कालका रेल्वे विभाग नें अभी तक औपचारिक रूप से इसका खुलासा नहीं किया परंतु इस महिला को ट्रेन चलाते हुए लोगों नें कई बार देखा है !