सोलन।
धर्मपुर सोलन वाया बढ़ोग नेशनल हाइवे कुमारहट्टी के समीप मारूति सुजुकी सर्विस स्टेशन के समीप दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार HP 28B5892 सोलन से धर्मपुर की तरफ जा रहे थे की कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक DL4CBB1275 नंबर कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से आते हुए सामने से आ रही गाड़ी HP 28B5892 को टक्कर मार दी,और मौके से गाड़ी भागा कर सर्विस स्टेशन की पार्किंट में घुसा दी।
कुम्हारहट्टी के समीप दो गाड़ियों में टक्कर
