कोटबेजा पंचायत के पांजी गाँव में पत्थर बन गए सरकारी सीमेंट के 25 बैग, काम करवाना भूले प्रतिनिधि

Photo of author

Tek Raj


कोटबेजा में पंचायत प्रतिनिधियों ने ठिकाने लगा दिया पत्थर बना 25 बैग सीमेंट: पंचायत सचिव ने नहीं की मौके की जाँच

कसौली|
सोलन जिला के विकास खंड धर्मपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटबेजा के पांजी गाँव में पेयजल टंकी के निर्माण के लिए लाए गए सरकारी सीमेंट के 25 बैग पत्थर बन गए हैं। जिससे हजारों रुपये का नुकसान सरकार को हुआ है। बता दें कि पांजी गाँव में इस सीमेंट का पेयजल टंकी के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होना था, लेकिन पंचायत की तरफ से अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ।

पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकारी सीमेंट सड़क के समीप स्थानीय निवासी के निजी मकान में यह कहकर रखवाया, कि जल्द ही इसे उठवा लेंगे और टंकी का निर्माण कार्य शुरू करवा देंगे। लेकिन उसके बाद पंचायत कार्य करवाना भूल ही गई और अब उस सीमेंट को रखे हुए लगभग एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं। वहीँ पंचायत की लापरवाही से सीमेंट पत्थर बन गया है जिसका इस्तेमाल अब निर्माण कार्य में नहीं हो सकता। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में पंचायत के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।

x
Popup Ad Example