विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोटबेजा में मंगलवार को दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए सेनिटाइजेशन का अभियान जारी रहा। कसौली गढ़खल वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय सिंह कंवर की अध्यक्षता में कोटबेजा पंचायत के गुनाई गांव में दुकानों व सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज किया। इस दौरान नाहरी पंचायत के पूर्व उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कोटबेजा पंचायत के उपप्रधान सुनील दत्त, पंचायत के पूर्व प्रधान केशवराम आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय सिंह कंवर व पूर्व उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ ने लोगों से आहवान किया कि वे नाक से लेकर ठोडी तक अच्छी तरह से मास्क लगाकर रखें। शारिरिक दूरी के नियमों का पालन करे व समय समय पर हाथ को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करें। कर्फ्यू ढील के दौरान बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। अजय सिंह कंवर ने इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्गों को स्टील की छड़ियां व अन्यों को सेनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए।